शनिवार, 30 अगस्त 2014

उद्देश्य

हम कानपूर में मीडिया साक्षरता कार्यक्रम के नाम से कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे है जिसके मुख्य रूप से दो उद्देश्य है /
०१:-सरकारी स्कूलों में घट रही छात्र संख्या को बढाना / ज्यादातर स्कूलों में सरकारी स्कूलों में पढाई के अलावा किसी भी प्रकार की और कोई गतिविधि नहीं होती है जिससे बच्चे के अन्दर रचनात्मक क्रियात्मक गतिविधियों के न होने के कारन उनका पढाई  में मन न लगना है इससे या तो बच्चे पड़ना छोड़ देते है है या फिर किसी और प्राइवेट स्कूल में दाखिला ले लेते है / उनमे से भी कुछ जरुरी सिक्षा लेने के बाद पढाई छोड़ देते है /
हमारे द्वार विभिन्न किताबो से तैयार किया गया मिडिया साक्षरता के लिए कोर्से उन बच्चो के अन्दर क्रियात्मक रचनात्मक और कलात्मक रूचि पैदा करने में सहायक होगा / जिनसे उन्हे पढाई के साथ मज़ा आने लगेगा और उनका मनोबल भी बढेगा /
०२:- आज के मीडिया के बदते प्रभाव को प्रत्येक व्यक्ति महसूस कर रहा है फिर वो किसी भी उम्र या वर्ग का क्यों न हो  / मीडिया की बाज़ार पर बढती पकड़ बच्चो को अपना वास्तविक निर्णय लेने की समझ को कम कर रहा है / वो विज्ञापनों की काल्पनिकता को ही वास्तविकता समझ बैठते है /
फिल्मो और टी वी पर दिखाई गई विषय वास्तु पर भी ऐसी ही प्रतिक्रिया प्राप्त होती है /
हम मीडिया साक्षरता कर्यक्रम के द्वारा मीडिया के कल्पन्किता और वास्तविकता के बीच  के अंतर को ख़त्म कर रहे है /